उत्तर प्रदेशराज्य
लखीमपुर हिंसा का सीन रीक्रिएशन
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:लखीमपुर हिंसा मामले में घटनास्थल तिकुनिया पर गुरुवार को SIT ने सीन रीक्रिएशन किया। यहां 4 किसान और एक पत्रकार की थार जीप के नीचे कुचल कर मौत हुई थी। SIT टीम केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के आरोपी बेटे आशीष और उसके दोस्त अंकित दास को लेकर पहुंची है।
साथ में उसका मैनेजर व सिक्योरिटी गार्ड लतीफ उर्फ काले और ड्राइवर शेखर भारती भी है। SIT पूरी घटना का रीक्रिएशन कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश में लगी है।