रेलवे दीपावली और छठ पूजा के लिए इन रूटों पर चलाएगा स्पेशल ट्रेनें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :दीपावली और छठ पूजा पर बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। वहीं लखनऊ से चलने वाली नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां भी लगेंगी। रेलवे ने छठ पर्व की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दीपावली के बाद छठ पर्व छह नवंबर से नहाय खाय के साथ आरंभ होगा। लखनऊ से गोरखपुर, बलिया व देवरिया के अलावा बिहार के सीवान, दरभंगा सहित कई शहरों को जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने स्लीपर, एसी और सेकेंड सीटिंग क्लास की अतिरिक्त बोगियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अपने अधिकारियों की तैनाती कॉमर्शियल कंट्रोल रूम में कर दी है। जहां से यह अधिकारी हर ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट की स्थिति पर निगरानी करेंगे। इनकी डिमांड पर ही ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगेंगी।