उत्तर प्रदेशराज्य

शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 25 अक्टूबर तक का मौका

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:UP TET यानी उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही जारी हो चुका है। 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम के जरिए अभ्यर्थी इस परीक्षा में अप्लाई कर सकते है।

   गुरुवार से UP TET यानी उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए।

यदि कोई प्राइमरी और अपर प्राइमरी दोनों स्तर की परीक्षा देना चाहते हैं, तब भी उसे एक ही आवेदन करना होगा। हालांकि शुल्क दोनों परीक्षाओं का जमा करना होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि आवेदन पत्र में सुधार का आगे कोई मौका नहीं मिल पाएगा इसीलिए सतर्कता से डिटेल भरने की गाइड लाइन जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button