बुलंदखंड एक्सप्रेस वे पर लगेगा इतने का टोल टैक्स
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बुंदेलखंड को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल की दर तय कर दी गई है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने फिलहाल 25 प्रतिशत की छूट के साथ इन दरों को तय कर दिया है।

टोल कब से लगेगा अभी यह तय नहीं है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरने वाले वाहनों के लिए टोल की दर तय कर दी गई है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर 610 रुपये का टोल तय किया है। फिलहाल तो दरें 25 प्रशित छूट के साथ तय की गईं हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार के जरिए चित्रकूट से इटावा तक सफर करना चाहते हैं तो आपको एक तरफ के 610 रुपये खर्च करने होंगे। यह एक्सप्रेसवे पर लगने वाला टोल है। अभी इस एक्सप्रेसवे पर मुफ्त यात्रा चल रही है, सरकार इस एक्सप्रेसवे वे पर टोल लगाने की तैयारी में है।उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल की दरें तय की हैं। फिलहाल 25 प्रतिशत की छूट कुल 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल में फिलहाल 25 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया गया है। इस पर कुल टोल टैक्स 812 रुपये पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके बाद टोल 610 रुपया होगा।
वाहन की श्रेणी टोल दरें रुपये में (25 प्रतिशत छूट के साथ)
कार, जीप, वैन या हल्का वाहन 610
हल्के व्यावसायिक वाहन मिनी बस 965
बस या ट्रक 1935
भारी निर्माण कार्य मशीन 2965