सरकार ने अत्याचार के मामले में अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ा-अखिलेश यादव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पूरी पार्टी किसान आंदोलन के साथ है। उन्होंने लखीमपुर में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार को हटाना है तो पहले प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि यह पहली सरकार है जिसने अत्याचार करने में अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया। किसानों व सिखों को कुचला जा रहा है। केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अहंकार में हैं। जबकि इन्हीं की सरकार में हत्या के आरोपित आइपीएस व पुलिस वाले फरार घूम रहे हैं। उनको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। गोरखपुर में व्यापारी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि किसी को न्याय नहीं मिल पा रहा। अगर कोई इनके हक में आवाज उठाता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है।
सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि योगी वह होता है जो दूसरों के दुखों को समझता है। कपड़े पहनने से कोई योगी नहीं होता है। योगी वह है जो माया से दूर रहे, लेकिन हमारा सीएम न माया से दूर है, न कुर्सी से। वह किसी के दुख दर्द को नहीं समझते।