राजनीति

6 राज्‍यों को आर्थिक सहायता की मंजूरी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्‍यक्षता में उच्‍चस्‍तरीय कमिटी ने तूफान , बाढ़ और भूस्‍खलन से प्रभावित देश के 6 राज्‍यों के लिए आर्थिक सहायता की मंजूरी दी है।

इस साल प्राकृतिक आपदा झेलने वाले देश के 6 राज्‍यों- पश्‍चिम बंगाल सिक्‍किम ओडिशा महाराष्‍ट्र कर्नाटक मध्‍यप्रदेश और सिक्‍किम को आर्थिक सहायता के तौर पर 4381.88 करोड़ रुपये के फंड की मंजूरी दी गई है।

इन राज्‍यों में पश्‍चिम बंगाल (West Bengal), ओडिशा (Odisha), महाराष्‍ट्र (Maharashtra), कर्नाटक (Karnataka), मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) और सिक्‍किम (Sikkim) के नाम शामिल हैं जिसे 4,381.88 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है। इस वर्ष इन राज्‍यों में चक्रवाती तूफान एंफन (Amphan) और निसर्ग (Nisarga) के अलावा बाढ़ और भूस्‍खलन का भी प्रकोप रहा।

Related Articles

Back to top button