राजनीति

गो कोरोना’ कहने वाले कोरोना पॉजिटव

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी स्थिति सामान्य है। इसीलिए फिलहाल उन्हें घर में ही रहने को कहा गया है। वे एक दिन पहले ही वे राजनीतिक कार्यक्रम में ठुड्डी पर मास्क रखकर शामिल हुए थे। उन्होंने अप्रैल में ‘गो कोरोना गो’ कहकर लोगों में महामारी के प्रति जागरुकता फैलाई थी। दावा यह भी था कि यह नारा उन्होंने ही दिया है।

‘गो कोरोना’ कहने वाले रामदास अठावले पॉजिटव, कल आधे ढंके मास्क के साथ कार्यक्रम में नजर आए थे

एक्ट्रेस पायल घोष को अपनी पार्टी में शामिल कराया
अठावले ने एक दिन पहले ही एक्ट्रेस पायल घोष को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अ) में शामिल कराया था। इस कार्यक्रम में अठावले ने मास्क तो लगाया था, लेकिन उनका नाक मुंह खुले हुए थे। पायल घोष कुछ दिन पहले फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगा चुकी हैं।

चीइनीज फूड का भी विरोध किया था
अठावले ने इसी साल जून में चाइनीज फूड को भी विरोध किया था। उन्होंने कहा था, ‘रेस्तरां या रोड साइड बिक रहे चाइनीज खाने को पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए। मैं भारत के लोगों से अपील करता हूं कि वे चाइनीज सामानों के साथ-साथ चाइनीज खाने का भी बहिष्कार करें।’ उनके इस रिएक्शन के बाद ट्विटर पर गो कोरोना गो, मंचूरियन गो, गो चाइना गो टैग्स टॉप ट्रेंड करने लगे थे।

Related Articles

Back to top button