राजनीतिराज्य

गरीबों को वोट बैंक नहीं समझा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी सरकार के मुखिया के रूप में 19 साल पूरे करते हुए इतिहास रचा है। मोदी बुधवार को बीसवें साल में प्रवेश कर चुके हैं। वे पहले ऐसे राजनेता हैं जो लगातार राज्य के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री रहते हुए दूसरा दशक पूरा करने वाले हैं। 7 अक्टूबर 2001 में उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी तब संभाली थी जब प्रदेश मुश्किल हालात से गुजर रहा था। तब से वे लगातार चौदह साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे और उसके बाद से प्रधानमंत्री रहते हुए सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। इस दिन उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भी मोदी को लेकर काफी सारी बातें कहीं हैं। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि वे कभी गरीबों को वोट बैंक नहीं समझते।

अमित शाह ने लगातार 20वें साल सत्ता को संभाले मोदी की तारीफ की और कहा संविधान निर्माताओं ने जिस कल्याण राज्य की कल्पना की थी उसको चरितार्थ करने का काम मोदी जी ने किया है। चाहे मुख्यमंत्री का पद हो या प्रधानमंत्री का।

गृह मंत्री ने कहा, ‘आज के दिन नरेंद्र मोदी ने अपने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री काल के 20 साल पूरे किए हैं। 2014 में जनता ने 30 साल बाद किसी एक दल को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका दिया, NDA की सरकार बनी और पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ किसी गैर कांग्रेसी दल का नेता प्रधानमंत्री बना।’ उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 60 करोड़ गरीबों के कल्याण के ​लिए पीछे मुड़कर कुछ नहीं देखा, उनको वोट बैंक समझने की जगह सरकार उनके प्रति संवेदना से और उनका हाथ पकड़कर ऊपर उठाने के लिए आगे आई।

शाह ने कहा, ‘अगर कोई सही मायने में 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को समझ सकता है तो वह मोदी जी हैं। अपनी दूरदर्शी सोच से वह ऐसे भारत का निर्माण कर रहे हैं जो सशक्त, आधुनिक व आत्मनिर्भर हो। एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनके 20वें वर्ष पर उन्हें हृदयपूर्वक बधाई देता हूं।’

अमित शाह ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम किया, चाहे एयर स्ट्राइक हो, सर्जिकल स्ट्राइक हो, ढेर सारे कदम उठाकर दुनिया भर में ये स्थापित किया कि भारत की सीमाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर

मोदी के बारे में एक दिलचस्प तथ्य यह है कि वह पहली बार विधायक के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री बने। इसी तरह वह पहली बार सांसद के रूप में सीधे भारत के प्रधान मंत्री बने। भाजपा की बहुमत से जीत के लिये मोदी को श्रेय दिया जाता है। नरेंद्र मोदी ने पहली बार 26 मई 2014 को भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली थी। लोकसभा चुनाव 2019 में 2014 लोकसभा चुनाव से भी बड़ी जीत हासिल करने के बाद 30 मई 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

Related Articles

Back to top button