उत्तर प्रदेशराज्य

एंबुलेंस के लिए खोला रास्ता

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला कार्यक्रम स्थल से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रहा था और इसी दौरान लखनऊ के पिकअप चौराहे से एक सुखद तस्वीर सामने आई। बाराबंकी से आए मरीज श्याम को इमरजेंसी में लोहिया अस्पताल पहुंचाना था। पुलिस ने आपस में समन्वय बनाकर बैरिकेडिंग हटाई और एंबुलेंस के लिए जगह दी।

                       पिकअप चौराहे पर पुलिस ने खुद जगह बनाकर एंबुलेंस को जगह दी।

मरीज के परिजनों ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया। वह समय पर अस्पताल पहुंच गया है। पिकअप चौराहे से महज एक किलोमीटर दूरी पर ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल है।सितंबर में लखनऊ यात्रा पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ये सुझाव दिया था कि वीआईपी के लिए ज्यादा देर तक रास्ता बंद न किया जाए। अधिकतम 15 मिनट से ज्यादा कोई सड़क बंद न की जाए। इस दौरान भी इमरजेंसी वाहनों को जाने की छूट मिलनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button