उत्तर प्रदेशराज्य
4.5 लाख युवाओं को दी सरकारी नौकरी-योगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग UPPC द्वारा चयनित 110 नायब तहसीलदारों को शुक्रवार को लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में चयनित नायब तहसीलदारों में से 15 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद नियुक्ति पत्र दिए।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में चेहरा, जाति, मजहब और क्षेत्र देखकर नियुक्ति नहीं दी जाती है। अब नौकरियों में नियुक्ति का आधार सिर्फ योग्यता है। सरकार की ओर से आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए हर प्रतिभावान नौजवानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उनके मुताबिक प्रदेश सरकार पिछले साढ़े 4 सालों में साढ़े 4 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर उनकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ ले रही है।