उत्तर प्रदेशराज्य
दशहरे पर सजेगा रावण का दरबार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रामलीलाओं के मंचन को लेकर समितियों की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है। मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के किरदार को मंच पर जीवंत करने की चुनौती के बीच रिहर्सल चल रही है। बुराई के प्रतीक रावण के बिना मंच अधूरा रहता है।
लखनऊ के चौक इलाके में रानी कटरा में स्थापित चारों धाम मंदिर में रावण दरबार मौजूद है। यहां तीन दशक से अधिक समय से रावण का किरदार निभाने वाले विष्णु त्रिपाठी लंकेश दशहरे के दिन पूजा करते हैं।