टेलीग्राम चैनल भ्रामक खबरों पर रखेगा नजर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मुख्यमंत्री की नसीहत का असर पुलिस विभाग पर दिखने लगा है। यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के साथ पुलिस विभाग से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी को साझा करने के लिए सभी डिजिटल प्लेट फार्म पर सक्रिय हो गई है। डीजीपी मुकुल गोयल ने टेलीग्राम मोबाइल एप पर यूपी पुलिस का चैनल @UPPoloice लांच किया है। जिस पर पुलिस से जुड़ी हर जानकारी साझा की जा रही है।
नतीजा यह है कि इसके दस दिन में सात हजार सब्सक्राइबर भी हो गए हैं। पुलिस ने इसके माध्यम से लोगों को सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबरों का खंडन कर सही खबर से अवगत करा रही है। साथ ही यूपी पुलिस अपने सराहनीय कार्यों के प्रचार-प्रसार कर रही है।यूपी पुलिस ने टेलीग्राफ पर यूपी पुलिस चैनल लॉच किया है। जिस पर प्रदेश भर में होने वाली घटनाओं से जुड़ी जानकारी के साथ ही पुलिस विभाग अपने गुडवर्क की जानकारी दे रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरों के विषय में पड़ताल करेगी। जिसके बाद सही गलत को फैसला लेकर उसकी जवाब देगी