उत्तर प्रदेशराज्य
बिठौली रेलवे क्रासिंग दस घंटे रहेगी बंद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सीतापुर रूट पर जल्द ही आनारक्षित पैसेंजर ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर मोहर लग गई है। इसी क्रम में शनिवार से पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल सीतापुर रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य शुरू कर रहा है। इसके चलते शनिवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक सीतापुर रोड स्थित बिठौली रेलवे क्रासिंग बंद रहेगी। जहां रेलवे प्रशासन मानकों के आधार पर रेलवे लाइन का मरम्मत कार्य करेगा।
रेलवे प्रशासन की तरफ से सीतापुर के लिए तीन अनारक्षित पैसेंजर (मेमू) चलाने के लिए प्रस्ताव फाइनल हो गया है। जिसको रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन चलने से यात्रियों के समय बचने के साथ ही उनका किराया भी बचेगा। अभी उन्हें सीतापुर से आने पर करीब 110 रुपया रोडवेज बस में किराया देना होता है। वहीं ढ़ाई से तीन घंटे का समय भी लगता है।