उत्तर प्रदेशराज्य

श्रीकृष्ण जन्मस्थान केस में कोर्ट ने दी तारीख

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में श्रीकृष्ण जन्मस्थान केस पर गुरुवार को जिला जज की अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख दी है। इस मामले में जिला जज की अदालत में श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से भी वकालतनामा दाखिल किया गया। पांच अन्य लोगों ने भी पक्षकार बनने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। गुरुवार को जिला जज साधना रानी ठाकुर अवकाश पर थीं। अब अदालत ने अगली सुनवाई के लिए सात जनवरी की तारीख तय की गई है।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान केस में पांच अन्य ने पक्षकार बनने को दाखिल किया प्रार्थना पत्र। श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से भी वकालतनामा दाखिल।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में श्री कृष्ण विराजमान व अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री की ओर से अदालत में वाद दायर किया गया है। इसमेंं श्री कृष्ण जन्मभूमि की जमीन जन्मभूमि को देने और उस पर बनी शाही मस्जिद ईदगाह को हटाने की मांग की गई है। इस मामले में 18 नवम्बर को श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ, शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से वकालतनामा दाखिल किया गया था। गुरुवार को सुनवाई होनी थी।

श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी अनुराग डालमिया की ओर से अधिवक्ता राधा कृष्ण खंडेलवाल ने वकालतनामा दाखिल किया। इस मामले में पूर्व में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा और श्री माथुर चतुर्वेद परिषद ने भी पक्षकार बनने को प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया था।

गुरुवार को अधिवक्ता विजेंद्र पोइया, भाजपा नेता योगेश आभा, व्यापारी नेता अजय गोयल,कथाकार डॉ. केशवाचार्य और पूर्व नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र अग्रवाल ने पक्षकार बनने को कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया। इस मामले में अब सात जनवरी को सुनवाई होगी

Related Articles

Back to top button