उत्तर प्रदेशराज्य

पलक झपकते मातम में बदली खुशियां

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार को मांगलिक कार्यक्रम के दौरान देर रात छप्पर के मकान में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। बालिका को बचाने के प्रयास में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से झुलस गए। अग्निकांड में दो लाख रुपये की गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया। घटना के बाद घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।

बहराइच के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के लखनीदासपुर गांव का मामला है। छप्पर के मकान में अचानक लगी आग घर में चल रहा था नवजात बच्चे की पैदाइश को लेकर मांगलिक कार्यक्रम। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता।

 

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के लखनीदासपुर गांव का मामला है। यहां के निवासी कुंजबिहारी पुत्र श्रीराम के घर नवजात बच्चे की पैदाइश को लेकर मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। देर रात कार्यक्रम के दौरान छप्पर के मकान में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण भी जाग गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। आग में रामतीरथ की बाइक व डेढ़ लाख की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

Related Articles

Back to top button