उत्तर प्रदेशराज्य

योगी आदित्यनाथ 26 सितंबर को आ सकते हैं शाहजहांपुर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शाहजहांपुर जिले में आने की चर्चाएं जोरों पर है। बुधवार को डीएम-एसपी जब विकास कार्यों को गति देने के लिए शहर से लेकर जलालाबाद तक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो चर्चाओं को और बल मिला। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे मिट्टी कटान मिलने पर डीएम ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।

                  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शाहजहांपुर जिले में आने की चर्चाएं जोरों पर है।

काफी दिनों से मुख्यमंत्री का जिले में कार्यक्रम लगने की चर्चा चल रही थी। लेकिन प्रशासन स्तर से इसको लेकर कोई तैयारी नहीं थी। बुधवार सुबह डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस आनंद शहर के अजीजगंज से ककराकला को जोड़ने के लिए गर्रा नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण करने पहुंचे। दोनों अधिकारी ने मजदूरों द्वारा नदी पार करने के लिए बनाई गई ड्रमों की नाव पर खड़े होकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। संभावना जताई जा रही है कि 26 सितंबर को मुख्यमंत्री जिले में आ सकते है। हालांकि इसकी प्रशासनिक स्तर से पुष्टि नहीं

हटने लगा अतिक्रमण : राजकीय मेडिकल कालेज के आस-पास अतिक्रमण को भी प्रशासनिक अधिकारियों ने हटवाना शुरू कर दिया। मेडिकल कालेज में भी बुधवार से तैयारियां शुरू हो गई। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री यहां भी निरीक्षण करने आ सकते है।

Related Articles

Back to top button