उत्तर प्रदेशराज्य

स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में आग लगने से मचा हड़कंप

स्वतंत्रदेश ,लखनऊदिल्ली जा रही स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे रेल यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में ट्रेन को कचहरी रेलवे स्टेशन के पास रोका गया। ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन से उतरकर इधर-उधर भागने लगे।दिल्ली जा रही स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे रेल यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में ट्रेन को कचहरी रेलवे स्टेशन के पास रोका गया। ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन से उतरकर इधर-उधर भागने लगे।

धुआं फैलते ही यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चेन पुलिंग करके ट्रेन रोक दी। कुछ ही पल में पूरे ट्रेन में घना धुआं फैल गया। ट्रेन रुकते ही यात्री इधर-उधर भागने लगे। ट्रेन में मौजूद कर्मियों और आरपीएफ स्टाफ विनायक सिंह ने अग्निशमन यंत्र के सहयोग से बुझाने में जुट गए।

कुछ ही देर में उपकरण में लगी आग बुझा दी गई। साथ ही प्रभावित कोच के यात्रियों को बगल वाले कोच में शिफ्ट कराया गया। इस कारण ट्रेन को 50 मिनट तक रोका गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। 

Related Articles

Back to top button