मोदी 14 को अलीगढ़ को देंगे नायाब तोहफा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश का दौरा है। कोरोना संक्रमण काल में लम्बे समय बाद उत्तर प्रदेश आ रहे प्रधानमंत्री मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ में राजा महेंद्र सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम को पीएम ऑफिस से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी फाइनल कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को दिन में करीब बजे अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय व डिफेंस कारिडोर यूनिट की आधारशिला रखेंगे। यह समारोह लोधा ब्लाक क्षेत्र में विश्वविद्यालय के लिए चयनित जमीन पर होगा। पीएम मोदी का यहां पर करीब एक घंटा का कार्यक्रम है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा तो 13 सितंबर से ही अलीगढ़ में रहेंगे। वह लोधा क्षेत्र में डिफेंस कारिडोर के स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही मूसेपुर गांव में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राजकीय विश्वविद्यालय के स्थान को भी देखेंगे।