यूपी टॉप पर, 800 करोड़ की धनराशि का समायोजन भी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राष्ट्रीय लोक अदालत में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 20 लाख वादों का निस्तारण किया गया। यही नहीं 800 करोड़ रुपये की समझौता व अर्थदंड राशि का समायोजन भी कराया गया। बीती 11 सितंबर को आयोजित की गई लोक अदालत में सबसे अधिक सुनवाई कर देश में यूपी नंबर एक पर रहा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते जुलाई में आयोजित लोक अदालत में भी यूपी पहले पायदान पर थी।
राजधानी में स्थित उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि प्री-लिटिगेशन वादों के रूप में बैंक वसूली के 76,669 वादों का निस्तारण करते हुए 417 करोड़ रुपये का समायोजन कराया गया। पावर कारपोरेशन के बिजली बिल से जुड़े 67,813 वादों का निस्तारण किया गया और करीब चार करोड़ रुपये की धनराशि का समायोजन कराया गया। वहीं श्रम न्यायालय के 83,888 वादों का निस्तारण करते हुए 18.51 करोड़ रुपये, मोटर दुर्घटना अधिनियम के अंतर्गत मोटर दुर्घटना अधिनियम के अन्तर्गत 4,590 वादों का निस्तारण करते हुए 164 करोड़ रुपये, चेक बाउंस के 3,128 वादों का निस्तारण करते हुए 30.24 करोड़ रुपये, राजस्व के 5,22,653 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 18.16 करोड़ रुपये, समनीय अपराधों के कुल 3,91,413 वाद निस्तारित किए गए।