सांसद आजम खां से पूछताछ करने सीतापुर जेल पहुंची ईडी टीम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी के संस्थापक तथा रामपुर से ही समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की यूनिवर्सिटी में विदेशों से फंडिंग तथा जमीन पर कब्जे के मामलों की जांच करने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सीतापुर जिला जेल में पहुंची है। जेल में आजम खां के साथ उनके पूर्व विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम खां बंद हैं। ईडी की दो सदस्यीय टीम सीतापुर जेल में पहुंची है। ईडी को कोर्ट से आजम खां से पूछताछ की इजाजत मिली है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सीतापुर जेल में प्रवेश करने से पहले ही रामपुर से विधायक आजम खां की पत्नी डॉ. तंजीम फात्मा को भी रामपुर से बुलवा लिया। उनको भी बीती मई में जमानत मिली है। यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए विदेशों से मिले धन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पड़ताल कर रही है। सोमवार को ईडी की टीम रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां और उनके पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खां से पूछताछ करने सीतापुर जेल पहुंची है। आजम खां और उनके बेटे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग तथा जमीन पर कब्जा करने के केस दर्ज हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम के आगमन पर आजम खां की विधायक पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा भी जेल में मौजूद हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी की टीम को 20 से 24 सितंबर के बीच में कभी भी पूछताछ का समय मिला था।