इटावा: पोलीस की गोली लगने से गिरोह का सरगना घायल, उसके अन्य साथी भी गिरफ्तार
सोन वर्षा पुल के करीब हुई मूतभेड़
एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र में इटावा-कानपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान सोनवर्षा ब्रिज के पास एक ओमनी कार में कुछ संदिग्ध दिखे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो उन लोगों ने फायरिंग कर दी। क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी। बाकी पांच को घेरकर पकड़ लिया गया। घायल बदमाश को महेवा सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
एसपी ने बताया कि, घायल बदमाश की पहचान गिरोह के सरगना सौरभ कठेरिया के रूप में हुई है। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम को बरामद कर लिया गया है।
लूटी गई मोटरसाइकल बरामद
5 दिन पहले लूट की वारदात को दिया था अंजाम
फर्रुखाबाद रेलवे फाटक के पास अशोक नगर स्थित सरिया व्यापारी के मुनीम टड़वा कछियाना निवासी बृजेंद्र 19 अगस्त को बाइक से औरैया गए थे और शाम करीब 7 बजे लौट रहे थे। हाईवे पर बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौली ओवरब्रिज पर वैन में सवार करीब छह बदमाशों ने बृजेंद्र से रुपए वाला बैग और बाइक लूट ली थी। मुनीम के शोर मचाने पर दौड़े स्थानीय लोगों ने वैन सवार दो बदमाशों को पकड़कर पीट दिया। इस बीच उनके अन्य साथी वैन से फरार हो गए थे।