जाको राखे साइयां मार सके न कोय
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अपनी छोटी बच्चे को शौच कराने गरीब रथ एक्सप्रेस में चढ़ी महिला यात्री की जान उस समय सांसत में पड़ गई।जब ट्रेन अचानक चल पड़ी। बाए हाथ मे बच्चे को पकड़े महिला का पैर फिसल गया। महिला यात्री बच्ची सहित पटरी के नीचे आ गई। ट्रेन की चार बोगियां महिला के ऊपर से गुजर गई। लेकिन महिला ने बच्चे को नही छोड़ा। महिला की जान बचाने के लिए आरपीएफ जवान जितेंद्र कुमार यादव दौड़ पड़ा और ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोक दिया। घटना चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की है।

गोंडा के बरगदीयन पुरा की रहने वाली पिंकी को ट्रेन 02231 चंडीगढ़ एक्सप्रेस से जाना था। बच्चे लकी को बाथरूम लगी तो प्लेटफार्म पर खड़ी सहरसा अमृतसर गरीब रथ में शौच कराने चढ़ गई।।इस बीच ट्रेन चल पड़ी। हाथ मे बच्चे को लेकर उतर रही पिंकी का पैर असंतुलित होने के कारण फिसल गया। वह नीचे जा गिरी। इसे देख लोगो मे अफरातफरी मच गई। सकुशल महिला और बच्चे को बाहर निकाला गया।