उत्तर प्रदेशराज्य

इंटरनेट बंद होने से 800 करोड़ का नुकसान

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद 16 अप्रैल को इंटरनेट सेवा रोक दी गई। दूसरे दिन भी तनाव के चलते इंटरनेट बंद रखा गया। करीब 41 घंटे तक इंटरनेट बंद रहा। कहने को तो ये मात्र कुछ घंटे हैं, लेकिन ऐप और इंटरनेट से चलने वाली कंपनियों की हालत खराब हो गई। आम लोगों का कहना है कि इंटरनेट बंद होने से वे परेशान हो गए। हालांकि अब नेट सेवा बहाल हो चुकी है।

लेकिन नेट बंद रहने के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान में रेपिडो, जोमैटो, स्विगी, पिज्जा हट, ओला और उबर जैसी कंपनियां रहीं। इनमें लोग ऑर्डर नहीं कर सके। साथ ही इस दौरान अमेजन, फ्लिपकार्ट और मीशू जैसी कंपनियों में भी बुकिंग नहीं हुई। ऑनलाइन बुकिंग के भरोसे चलने वाले रेस्टोरेंट का बिजनेस भी प्रभावित हुआ। व्यापारियों का अनुमान है कि इंटरनेट बंद रहने से 2 दिन में करीब 800 करोड़ का नुकसान हुआ है।प्रयाग व्यापार मंडल के महामंत्री सुहेल अहमद खान कहते हैं कि रिटेल सेक्टर में करीब 400 करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ है। क्योंकि, दुकानें नहीं खुलीं। 200 करोड़ रुपए का ऑटो मोबाइल सेक्टर, 100 करोड़ रुपए का होटल-रेस्टोरेंट का बिजनेस प्रभावित हुआ है। टूरिज्म प्रभावित होने से प्रयागराज का बाकी बाजार में होने वाली खरीद-फरोख्त भी प्रभावित हो गई। इससे करीब 100 करोड़ रुपए के दूसरे बिजनेस पर भी असर पड़ा। इस तरह से कुल करीब 800 करोड़ के बिजनेस प्रभावित हुआ

Related Articles

Back to top button