उत्तर प्रदेशराज्य

ताजनगरी में मंगलवार को तेजी से बढ़ा प्रदूषण

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :ताजनगरी में वायु गुणवत्ता मंगलवार को एक बार फिर बदतर स्थिति में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) मंगलवार सुबह 289 दर्ज किया गया है, जो कि रविवार के एक्यूआइ 244 से अधिक है। सोमवार को संजय प्लेस स्थित ऑटोमेटिक मॉनिटरिंग स्टेशन के काम नहीं करने से वायु गुणवता की जानकारी नहीं मिल सकी थी। आगरा की हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी हुई रही। हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के छह गुना से अधिक और कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 34 गुना से अधिक रही।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार वायु गुणवत्ता में आई गिरावट। 34 गुना कार्बन मोनोआक्साइड छह गुना अति सूक्ष्म कण|

सीपीसीबी द्वारा प्रतिदिन शाम को पिछले 24 घंटों में संजय प्लेस स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर आगरा में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की जाती है। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब और 301-400 तक बहुत खराब रहती है। रविवार को हवा में घुली कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 33 गुना से अधिक रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के सात गुना से अधिक दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button