बारिश का कहर , पिता और पुत्र की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:देर रात शुरू हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। रामसनेहीघाट कोतवाली के बसैयागपुर मजरे ढेमा में दीवार ढहने से 40 वर्षीय अरविंद और उनके सात वर्षीय पुत्र की मलबे में दबकर मौत हो गई। गली, मुहल्लों, सड़कों और कार्यालयों में पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित है। अयोध्या हाईवे पर निबहा सहित कई अन्य स्थानों पर देर रात पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा। वहीं, रामसनेहीघाट में तहसील के निकट गुरुवार सुबह आम का पेड़ गिर गया, जिसे वनकर्मी हटाने में जुटे हैं।
बिजली आपूर्ति बाधित: बुधवार रातभर बिजली की आवाजाही लगी रही। गुरुवार की भोर करीब तीन बजे बाधित हुई आपूर्ति अभी तक बहाल नहीं हो सकी है। इसकी वजह आंधी बारिश के चलते लाइन पर पेड़ गिरना बताई जा रही है। वहीं, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए सरकार से हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।