योगी आदित्यनाथ का आज अलीगढ दौरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ;सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलीगढ़ का दौरा करेंगे। 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने अलीगढ़ जा रहे हैं। अलीगढ़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो-दो सौगात देने के लिए आ रहे हैं। पीएम मोदी उस दिन राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शिलान्यास के साथ-साथ डिफेंस कारिडोर का शिलान्यास भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ आएंगे। वह यहां डिफेंस कारिडोर व राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय समेत करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। समारोह लोधा ब्लाक क्षेत्र में विश्वविद्यालय के लिए चयनित जमीन पर होगा। प्रधानमंत्री का आलीगढ़ जिले में यह पांचवां दौरा है। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा भी शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी अलीगढ़ जा रहे हैं।