उत्तर प्रदेशराज्य

मुनव्वर राना पर बरसे मोहसिन रजा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने शायर मुनव्वर राना को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि मुनव्वर राना तालिबानी विचारधारा के पोषक हैं। वह हमेशा से देश के विरोध में ही शायरी करते रहे हैं। शायरों में वसीम बरेलवी हों या फिर बशीर बद्र, उनकी शायरी में कभी देश विरोधी मानसिकता नहीं दिखाई देती है, जबकि मुनव्वर राना ने कभी भी सकारात्मक शायरी नहीं की है। उनकी शायरी से तालिबानी विचारधारा झलकती रही है।

  यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि शायरी की आड़ में मुनव्वर राना ने देश के स्वाभिमान को चोट पहुंचाई है।

यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि जैसे मुनव्वर राना के संस्कार हैं वैसे ही उनके बेटे और बेटी को मिले हैं। उनकी बेटी भी देशविरोधी बातें करती है। उन्होंने उसको समाजवादी पार्टी से इसलिए जोड़ा है जिससे उनको लाभ मिल सके। मुनव्वर राना सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर अपनी तालिबानी सोच को बराबर दर्शाते रहे हैं। मोहसिन रजा ने कहा कि मुनव्वर राना ने जिंदगी भर अपनी शायरी से जो लोकप्रियता हासिल की उसे बुढ़ापे में अपनी बेटी की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की भेंट चढ़ा दिया है। यह दुखद है कि वो खुद अपने बेटे को सही संस्कार न दे सके। इतना ही नहीं उसे जरायम की दुनिया से भी नहीं बचा सके।

Related Articles

Back to top button