पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने दाखिल किया नामांकन
स्वतंत्रदेश,लखनऊलोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके नामांकन में जल शक्ति मंत्री, भाजपा के प्रदेश चुनाव संयोजक, पार्टी के जिलाध्यक्ष, सभी विधायकों के साथ ही गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री भी शामिल रहे।
बुधवार को भाजपा प्रत्याशी का काफिला पार्टी के जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुआ। पूर्वाह्न ठीक 11 बजे टनकपुर हाईवे से होेते हुए प्रत्याशी का वाहन कलेक्ट्रेट तिराहा पर पहुंचा।
वहां वाहन से उतरकर प्रत्याशी जितिन प्रसाद के साथ ही जल शक्ति मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश चुनाव संयोजक स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा आदि मौजूद रहे।