आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बड़ी राहत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बिजली निगम के आउटर्सोसिंग कर्मचारियों के लिए सुकून भरी खबर है। वेतन के लिए अब उन्हें महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रत्येक माह की निर्धारित तिथि को वेतन बैंक खाते में पहुंच जाएगा। इसके अलावा उन्हें ईपीएफ एवं ईएसआइ की सुविधा भी मिलेगी। ऊर्जा निगम के चेयरमैन एम देवराज के निर्देश पर विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से रखे गए 546 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का डेटा पोर्टल पर दर्ज करने की कवायद शुरु कर दी है। अगले माह से निजी एजेंसी को पोर्टल पर ईपीएफ, ईएसआइ व वेतन भुगतान का ब्यौरा दर्ज करना अनिवार्य होगा।
महानगरीय वितरण मंडल में चार निजी एजेंसियों के माध्यम से चारों वितरण खंडों में आउटर्सोसिंग पर 546 कर्मचारियों को रखा गया है। इन कर्मचारियों को कभी तीन तो कभी चार माह पर भुगतान होता था। इसको लेकर कर्मचारी कई बार विरोध भी जता चुके हैं। बीतें दिनों उन्होंने इसी मुद्दे पर आंदोलन भी चलाया था। वेतन भुगतान में लेट-लतीफी की शिकायत का चेयरमैन संज्ञान लेकर पांच दिन पहले वीडियों कांफ्रेंसिंग में अभियंताओं को निर्देश दिए कि आउटर्सोसिंग कर्मचारियों का ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज कर सूचना दें। ताकि कर्मचारियों को प्रत्येक माह निर्धारित तिथि को वेतन व अन्य सुविधाए दी जा सकें। उनका कहना था कि निजी एजेंसियों की लापरवाही से पावर कारपोरेशन की छवि खराब हो रही है।