आज और कल बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मती तटों पर छठ पूजा के मद्देनजर शुक्रवार दोपहर एक बजे से शनिवार शाम चार बजे तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था हजरतगंज, महानगर और चौक इलाके में लागू रहेगी। इस दौरान गोमती तट पर विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें उप-मुख्यमंत्री समेत अन्य माननीयों का आगमन होगा। इसके चलते पार्किंग व्यवस्था भी अगल से की गई है। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने दी।
हजरतगंज क्षेत्र की डायवर्जन व्यवस्था
इधर नहीं जा सकेंगे
– चिरैयाझील से लक्ष्मण मेला मैदान की ओर
– बालू अड्डा तिराहे से बैकुंठधाम के रास्ते संकल्प वाटिका अथवा लक्ष्मण मेला ग्राउंड की ओर
– परिवर्तन चौक से हनुमान सेतु के रास्ते आइटी चौराहे को इधर से जा सकेंगे
बालू अड्डा से सिकंदरबाग, सहारागंज अथवा क्लार्क अवध के रास्ते
– क्लार्क अवध, सीडीआरआइ तिराहा और डालीगंज पुल के रास्ते महानगर क्षेत्र डायवर्जन व्यवस्था
– नदवा बंधा मोड़ से झूले लाल पार्क की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन आइटी चौराहा अथवा परिवर्तन चौक के रास्ते जाएंगे।
इधर से नहीं जा सकेंगे
– शीश महल तिराहे से कुड़ियाघाट ठाकुरगंज बंधे की ओर
– रूमी गेट इमामबाड़ा से कुड़ियाघाट की ओर इधर से जा सकेंगे
– शीश महल तिराहे से इमामबाड़ा के रास्ते पक्का पुल की ओर
– टेली वाली मस्जिद तिराहा से शाहमीना के रास्ते लक्ष्मण मेला मैदान की पार्किंग व्यवस्था