उत्तर प्रदेशराज्य

शुरू हुआ लर्नर लाइसेंस का ट्रायल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :घर बैठे लर्नर लाइसेंस प्राप्त करने की योजना बाराबंकी एआरटीओ कार्यालय में सोमवार से लाइव हो गई है। ट्रायल शुरू हो गया है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसके बाद प्रदेश के अन्य संभागीय और सहायक संभागीय परिवहन कार्यालयों में इसे लागू कर दिया जाएगा।ट्रायल के बाद इस महत्वाकांक्षी योजना के शुरू होने से भ्रष्टाचार को लेकर आरटीओ कार्यालयों पर उंगलियां उठनी कम हो जाएंगी। साथ ही आवेदकों को लर्नर लाइसेंस बिना किसी दलाल के पचडे़ में पड़े आसानी से घर बैठे बन सकेगा। पोर्टल अपडेट कर लाइव कर दिया गया है। परीक्षण के दौरान अगर खामियां आती हैं तो इसे दूर किया जाएगा।

  • परीक्षा से पहले टयूटोरियल ऑनलाइन उपलब्ध होगा। वीडियो के रूप में आवेदक कुछ देर के लिए इसे देख सकेंगे।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आवेदक से 16 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • नौ को सही हल करना जरूरी होगा।
  • उसके बाद ही वह पास होगा।
  • एआरटीओ के अप्रुवल के बाद आवेदक अपने लर्नर लाइसेंस का प्रिंट घर बैठे ही निकाल सकेंगे।

एआरटीओ मुख्यालय के हिमांशु जैन ने बताया कि एनआइसी ने पोर्टल को अपग्रेड करने के साथ ही ट्रायल के लिए उसे लाइव कर दिया है। परीक्षण पूरा होते ही उसे सूबे के अन्य जिलों में लाइव कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button