प्रदेश में 362 कोरोना एक्टिव केस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में सोमवार को 7 नए पॉजिटिव केस मिले। इस दौरान 18 मरीज कोरोना से रिकवर हुए।फिलहाल यूपी में 362 एक्टिव केस शेष रह गए हैं जिनमें से 254 होम आइसोलेशन में है।करीब 15 महीने बाद लखनऊ में 24 घंटे में कोई नया कोविड केस दर्ज नही हुआ।अब तक प्रदेश में 07 करोड़ 07 लाख 29 हजार 377 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।वही बीते 24 घंटे में 1 लाख 53 हजार 280 सैंपलों की जांच की गई है।प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 98.6 फीसदी है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसदी दर्ज की गई।
प्रदेश के 69 जिलों में नही मिले पॉजिटिव केस,15 जिले रहे कोरोना मुक्त
प्रदेश में अलीगढ़,औरैया, बदांयू, गोंडा, उन्नाव,हमीरपुर, देवरिया, फर्रुखाबाद, हरदोई, फतेहपुर, महोबा, संत कबीर नगर, कासगंज, शामली और मिर्जापुर में कोरोना के सक्रिय मामले शून्य है यानी यहां पर कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।सोमवार को प्रदेश के 69 जिलों को कोई पॉजिटिव केस नही मिला।सबसे ज्यादा केस बुलंदशहर में मिले, यहां पर 2 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
अगस्त में ऐसे रहा मरीजों के मिलने का सिलसिला
एक अगस्त को 36 मरीज मिले। दो अगस्त को 25, वहीं तीन अगस्त को 65 रोगी पाए गए थे।इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 और 12 अगस्त को 43 मरीज मिले।13 अगस्त को 33 मरीज मिले।14 अगस्त को 42 नए मरीज पाए गए।16 अगस्त को 17 नए मरीज मिले।17 अगस्त को 27 मरीज मिले और 18 अगस्त को 35 मरीज मिले है।19 अगस्त को यह आकंड़ा 29 रहा।20 अगस्त को यहां 26 संक्रमित सामने आएं।21 अगस्त को 25 संक्रमित मिले वही 22 अगस्त को 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई।23 अगस्त को यह संख्या 7 रही।
कम हो रहे लखनऊ में संक्रमितों के आकंड़े
राजधानी लखनऊ में करीब 15 माह बाद कोरोना से प्रभावित होने वाले नए मरीजों का आंकड़ा शून्य हुआ है। इससे पहले बीते वर्ष मई 2020 में लखनऊ में 24 घंटे की रिपोर्ट में कोई नया मरीज नहीं मिला था।उत्तर प्रदेश में कोरोना से जबरदस्त प्रभावित होने वाले लखनऊ में अब तक 2651 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2 लाख 35 हजार से ज्यादा संक्रमित होने के बाद रिकवर भी हो चुके है।