उत्तर प्रदेशराज्य

बिजली -पानी के लिए परेशान हुए पांच हजार लोग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :रक्षाबंधन के त्योहार के दिन भी लखनऊ के आशियाना इलाके में पांच हजार लोगों ने बिजली- पानी की समस्या झेली। बिजली का एक फॉल्ट सही करने में लेसा के कर्मचारियों और इंजीनियरों ने करीब 14 घंटे से ज्यादा का समय ले लिया । स्थिति यह है कि फॉल्ट को ढूंढने के लिए जो मशीन आती है , वह उपलब्ध होने में आठ घंटे लग गए। रविवार दोपहर चार बजे कटी बिजली सोमवार सुबह चार बजे ठीक हो पाई। लेकिन उसके बाद भी लगातार आना- जाना लगा रहा। इस दौरान सप्लाई का पानी भी नहीं मिल पाया।

                                  बिजली – पानी को परेशान हुए हजारों लोग

कानपुर रोड डिवीजन के पावर हाउस उपकेंद्र से जुड़े इलाके में बिजली की समस्या रही। लोगों का कहना था कि कई बार शिकायतों के बावजूद भी लेसा के लोग सुनवाई नहीं करते है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उपभोक्ता और वीआईपी को दो अलग-अलग श्रेणी में बांट कर काम होता है। स्थिति यह है कि वीआईपी के घर के बाहर दो से तीन ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं जबकि आम नागरिकों को वर्षों पुराने ट्रांसफार्मर से सप्लाई मुहैया कराई जा रही है। इसी का नतीजा है कि आये दिन ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण लोगों को समान्य बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती।

Related Articles

Back to top button