उत्तर प्रदेशराज्य

ओपीडी के मरीजों के लिए बड़ी राहत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :केजीएमयू की ओपीडी अब सामान्य होती नजर आ रही है। संस्थान ने ओपीडी में दिखाने वाले मरीजों की अधिकतम संख्या में बढ़ोतरी करने के बाद अब जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगी है उन्हें ओपीडी में आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता से छूट दी है। अभी तक ओपीडी में सिर्फ कोविड-19 की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाने वाले मरीज ही देखे जाते थे।

   चिकित्सा विवि ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके मरीजों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता से छूट दे दी है।

 

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद केजीएमयू की ओपीडी तो शुरू हो गई, लेकिन इसमें ऑनलाइन पंजीकरण व आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई। इससे मरीजों को काफी समस्या हो रही थी। पहली मुसीबत ऑनलाइन पंजीकरण में तारीख पाना था। इसके बाद आरटीपीसीआर जांच करानी थी। यह रिपोर्ट सिर्फ तीन दिन के लिए ही मान्य थी, इससे मरीजों को और भी असुविधा हो रही थी।

इस अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग काफी समय से चल रही थी। इस पर अब चिकित्सा विवि ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके मरीजों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता से छूट दे दी है।

 

Related Articles

Back to top button