योगी सरकार का बड़ा फैसला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता रहे राजीव गांधी का आज 77वां जन्मदिवस है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज के दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है। सरकार ने आदेश जारी कर सभी विभागों को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है। अब तक कांग्रेस ही राजीव गांधी के जन्मदिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाती थी।
प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार की तरफ से पुलिस महानिदेशक, सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर 20 अगस्त 2021 को सद्भावना दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए आदेश दिया गया है।
सभी को लेनी होगी प्रतिज्ञा
सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि सद्भावना दिवस पर सभी कर्मचारी उपस्थित हों और प्रतिज्ञा लें – ”मैं प्रतिज्ञा करता हूं/करती हूं कि मैं जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझा लूंगा/लूंगी।
20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी जब 1984 में देश के नौंवे और सबसे युवा प्रधानमंत्री बने तब उनकी आयु महज 40 वर्ष थी।