पूर्व CM अखिलेश के सरकार पर हमले
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मिशन-2022 के लिए प्रदेश मुख्यालय पर बड़ी बैठक बुलाई है। इसके लिए वे सुबह ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं। बैठक से पहले पूर्व विधायकों और सांसदों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने चार घंटे के भीतर भाजपा पर तीन बड़े हमले किए। उन्होंने सोशल मीडिया पर महंगाई और हवाई पटि्टयों के निजीकरण पर सवाल उठाए। कहा, रसोई गैस के दाम 25 बढ़ाकर भाजपा सरकार ने आम लोगों के घरों के चूल्हे बुझा दिए हैं।
हवाई पट्टी निजी हाथों सौंपने पर तंज: हवा-हवाई बातें करने वाले भाजपाइयों को समझ आ गया है कि उनके बस का कुछ भी नहीं है। इसीलिए वो उप्र की हवाई पट्टियों तक को पूंजीपतियों के हाथ में सौंप रहे हैं। लगता है खुद से ही कह रहे हैं कि ‘हम से न हो पाएगा’। भाजपाई सब कुछ बेचकर चैन की नींद सोना चाहते हैं।
रसोई गैस के दाम बढ़ने पर सवाल: रसोई गैस के दाम 25 रुपया और बढ़ाकर भाजपा सरकार ने आम लोगों के घरों के चूल्हे ‘बुझा’ दिए हैं। उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर ‘बुझव्वला योजना’ कर देना चाहिए।
तीसरा हमला शायराना अंदाज में किया-महँगा सिलेंडर’ बना मुड्डा चूल्हे पर सिक रहा है भुट्टा