उत्तर प्रदेशराज्य
शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार पर चर्चा करेंगे राष्ट्रपति
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आज शहर के विकास, उद्योग, रोजगार, शिक्षा और अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी को लेकर चर्चा करेंगे। शिक्षा क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियां उनसे मिलेंगी तो कई प्रमुख चिकित्सकों के नाम भी मिलने वालों की सूची में हैं।

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी उन्हें औद्योगिक विकास और शहर के विकास के बारे में बताएंगे। वहीं, मंडलायुक्त भी केंद्र सरकार से जुड़े प्रोजेक्ट पर राष्ट्रपति का मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।