लखनऊ के डॉक्टर्स का जलवा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के 2 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर स्पेन में होने वाली यूरोपियन रेस्पिरेटरी सोसाइटी की वर्ल्ड कांग्रेस का हिस्सा होगी। रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की डा. नंदिनी दीक्षित और डा. अंकिता मंडल बार्सिलोना में होने वाले इस इवेंट में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी।
टीबी और चेस्ट ट्यूमर का उपचार करने के दौरान बेहतरीन काम करते हुए, इन दोनों ही डॉक्टर्स ने रिसर्च पेपर भी तैयार किया। उस रिसर्च पेपर को देशभर के चुनिंदा बेस्ट 7 रिसर्च पेपर में शामिल किया गया है। यही कारण है कि यूरोप के स्पेन में 4 सितंबर से होने वाले इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में पेपर प्रेजेंट करने का अवसर मिल रहा है।
वर्ल्ड के टॉप लेवल एक्सपर्ट्स ERS कांग्रेस में होंगे शामिल
दुनियाभर के 20000 एक्सपर्ट्स के बीच भारत के 7 मेडिसिनल रिसर्चर भी शामिल हो रहे है। इंडियन चेस्ट सोसाइटी की तरफ से KGMU की डा. नंदिनी दीक्षित और डा. अंकिता मंडल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस शिरकत करेंगी। लंग्स यानी फेफड़ों पर होने वाले इस विश्वस्तरीय कॉन्फ्रेंस में रेस्पिरेटरी एक्सपर्ट और रेस्पिरेशन चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिक विज्ञान और लेटेस्ट डेवलपमेंट पर चर्चा की जाती हैं। इस वर्ष ERS कांग्रेस 4 से 6 सितंबर के बीच स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित की जा रही है।KGMU के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डा. सूर्यकान्त ने बताया कि इस साल डिपार्टमेन्ट ऑफ रेस्पिरेटरी मेडिसिन से कुल 3 रिसर्च पेपर को ERS में प्रेजेंट करने के लिए चुना गया है। इनमें दो रीसेंट MD पास आउट कैंडिडेट्स भी है। डिपार्टमेंट की डा.नंदिनी दीक्षित और डा. अंकिता मंडल को अपने रिसर्च का जरिए इंटरनेशनल फोरम में इंडियन मेडिसिनल रिसर्च को बेहतरीन साबित करने का अवसर मिल रहा है। दोनों डॉक्टर्स को इस यात्रा के लिए अनुदान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।