हर जिले को दी जाएगी एक-एक एलाइजा मशीन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:डेंगू व वायरल फीवर सहित दूसरे संक्रामक रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। बेड, दवा व जांच के लिए लगातार संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। जल्द सभी जिलों को एक-एक एलाइजा रीडर मशीन दी जाएगी। इसकी मदद से डेंगू, चिकनगुनिया, एचआइवी, हेपेटाइटिस बी व हेपेटाइटिस सी सहित विभिन्न जांचें हो सकेंगी। इस मशीन की मदद से कम समय में ज्यादा से ज्यादा सैंपल जांचे जा सकेंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. वेदब्रत सिंह ने बताया कि जल्द सभी जिलों को एक-एक एलाइजा रीडर मशीन दी जाएगी। इसकी मदद से कम समय में ब्लड के ज्यादा सैंपल जांचे जा सकेंगे। डेंगू, चिकनगुनिया सहित अन्य संक्रामक रोगों का पता लगाया जा सकेगा। यही नहीं जांच के लिए किट भी पर्याप्त मात्रा में खरीदी जा रही हैं। कोरोना की तर्ज पर डेंगू व वायरल फीवर पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अब कोरोना मरीजों की संख्या केवल 191 रह गई है और इसमें से 164 रोगी होम आइसोलेशन में यानी घर पर अपना इलाज करा रहे हैं। ऐसे में कोविड अस्पतालों में अब डेंगू व वायरल फीवर के मरीजों को सीधे भर्ती किया जा रहा है। मरीजों को चिन्हित करने के लिए घर-घर सर्वे किया जा रहा है।