उत्तर प्रदेशराज्य

40 परिवार का कराया मतांतरण

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : चित्तौरा ग्राम पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांवों में मतांतरण कराने का गिरोह सक्रिय है। इन गांवों के तकरीबन 40 परिवारों का मतांतरण करा दिया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने केंद्र व राज्य सरकार से गुहार लगाते हुए मतांतरण के मामले का खुलासा कर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है।

                       चित्तौरा ग्राम पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांवों में मतांतरण कराने का गिरोह सक्रिय है।

 

शहनवाजपुर के पूर्व ग्राम प्रधान व वर्तमान ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि अनिल कुमार निषाद ने वायरल वीडियो में इस बात का जिक्र किया है कि बीते कई महीनों से चित्तौरा विकास खंड के कई गांवों में मतांतरण कराने की मुहिम चलाई जा रही है। दूसरे देश के षड्यंत्रकारियों की मिलीभगत से चल रहे मतांतरण के खेल की अपने स्तर से जांच की तो पता चला कि ग्राम पंचायत शहनवाजपुर में ही 40 परिवार ने अपने धर्म से मुंहमोड़ लिया है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button