उत्तर प्रदेशराज्य

डिप्टी सीएम बनते ही बदले बयान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सुविधाओं की जमकर तारीफ की। भाजपा कार्यालय में उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। बीपीएल परिवारों को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध करा रहे हैं। पहले बीमार होने पर बहू-बेटियों के गहने भी बिक जाते थे। मगर, अब ऐसा नहीं होता। इस योजना के तहत अभी तक 1.6 करोड़ पात्र इस राज्य में हैं। हम लोगों ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना भी चलाई जिससे लोगों की जान बचाई’।

डिप्टी सीएम बनते ही बदले बयान

बता दें कि सालभर पहले कारोनाकाल के दौरान ब्रजेश पाठक योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। उस समय उन्होंने कोरोना इलाज को लेकर लखनऊ जिला प्रशासन के अफसरों को घेरा था। उन्होंने अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखकर राजधानी में कोरोना संक्रमण के दौरान खराब सुविधाओं पर चिंता जाहिर की थी। कहा था कि लखनऊ के CMO ऑफिस में फोन करने पर उत्तर नहीं दिया जा रहा है। इसकी शिकायत सीनियर ऑफिसर्स से की गई है।

Related Articles

Back to top button