उत्तर प्रदेशराज्य
कोरोना की तीसरी लहर की आहट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ तीसरी लहर का गेटवे बनता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक रिपोर्ट में गुरुवार को लखनऊ में 6 संक्रमित मिले थे। लेकिन गुरुवार शाम को मुंबई से आई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे 11 यात्रियों की एंटीजन रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में रेंडम टेस्टिंग में 5 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।
ये इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि बीते दो दिनों नए केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पूरे प्रदेश में गुरुवार को सिर्फ 34 नए मरीज बताए गए हैं। प्रदेश में 3 मौतें हुई हैं।