उत्तर प्रदेशराज्य

एयरपोर्ट से लेकर बस स्टॉप तक के यात्रियों पर नजर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : शहर में त्योहार पर संक्रमण फैलने की आशंका है। ऐसे में बाहर से आए यात्रियों पर खास नजर होगी। एयरपोर्ट से लेकर बस स्टॉप तक हेल्थ टीम की नजर रहेगी। साथ ही संदिग्धों का कोरोना टेस्ट भी होगा। शुक्रवार सुबह कोरोना के 15 मरीज पाए गए। यह मरीज इंदिरानगर, गोमतीनगर, चौक, रायबरेली रोड, आलमबाग के हैं। वहीं अन्य मरीजों की जांच केजीएमयू, पीजीआइ व लोहिया की लैब में चल रही है।

कोरोना टेस्ट के साथ मोबाइल नंबर और पता भी किया जाएगा दर्ज। शहर के सात छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन चार बस स्टॉप व एयर पोर्ट पर हेल्थ टीम तैनात कर दी गई।

65 टीमें तैनात 

एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक, शहर के सात छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन, चार बस स्टॉप व एयर पोर्ट पर हेल्थ टीम तैनात कर दी गई है। यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग, एंटीजेन रैपिड टेस्ट के लिए 65 टीमें लगाई गई हैं। शुक्रवार को चारबाग बड़ी-छोटी लाइन, मानस नगर, बादशाह नगर, गोमतीनगर, ऐशबाग, आलम नगर, सिटी रेलवे स्टेशन से हेल्थ टीम तैनात कर दिया गया है। वहीं कैसरबाग, कमता, आलमबाग बस स्टॉप पर यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

मिठाई-बर्तन वालों का कोरोना टेस्ट

शुक्रवार को टारगेट सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है। धनतेरस, दीवाली, भैयादूज को लेकर मिठाई व बर्तन दुकानें पर भीड़ है। ऐसे में दुकानदार व कामगारों का कोरोना टेस्ट होगा। इससे ग्राहकों में संकमण फैलने से बचाव होगा। गुरुवार तक 18300 एंटीजेन व 12600 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। इसमें 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

शुक्रवार सुबह कोरोना के 15 मरीज पाए गए। यह मरीज इंदिरानगर, गोमतीनगर, चौक, रायबरेली रोड, आलमबाग के हैं। वहीं अन्य मरीजों की जांच केजीएमयू, पीजीआइ व लोहिया की लैब में चल रही है।

Related Articles

Back to top button