नगर निगम में बिना कोटेशन की खरीदारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :नगर निगम के अधिकारियों ने 90 दिन में 16 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। रुपये खर्च करने की जल्दबाजी में लाखों का सामान बिना किसी जरूरत के कुछ ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए ही खरीदा गया। नियमों के विपरीत अधिकारियों ने 85 लाख रुपये से सैनिटाइज के पाइप खरीद लिए, जबकि एक करोड़ 17 लाख 88 हजार 600 रुपये से सैनिटाइजर के टैंकर खरीदे गए थे, जिसमें पाइप लगे थे, यदि पाइपों को बदलने की जरूरत पड़ती तो पांच लाख रुपये में काम हो सकता था।
इसी तरह 17 लाख के टायर खरीद लिए गए, जबकि नगर निगम के बेड़े में नए वाहन शामिल हुए थे। अब स्टोर में एक या दो टायर ही दिख रहे हैं। कूड़ा गाड़ी के लिए 47 लाख से तिरपाल खरीदे गए, जबकि वाहनों पर फटे तिरपाल ही दिखते हैं। खास बात यह है कि खरीदारी करने के बाद पत्रावली में खरीद की मंजूरी दी गई, जबकि अनुमति खरीद से पहले लेनी होती है।