राजनीतिराज्य

कांग्रेस नेता ने पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :सरकार के विरोध में विधान भवन के आसपास पोस्टर चस्पा कर भाग रहे कांग्रेस नेता को पकड़ लिया गया। पुलिस ने पीछा किया तो सिपाही की बाइक पर गाड़ी चढ़ा दी। नेता की गाड़ी की टक्कर से सिपाही घायल हो गया।

कांग्रेस नेता ने पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर, साथी सहित गिरफ्तार

चौकी इंचार्ज ने नेता और उनके एक साथी को पकड़ लिया। गाड़ी में पुलिस को पोस्टर भी मिले हैं, जिसे हजरतगंज इलाके में हाथरस कांड के बाद सरकार के विरोध में चस्पा किया जा रहा था। पुलिस ने कांग्रेस नेता व उनके साथी के खिलाफ सिपाही पर जानलेवा हमले के मामले में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अंजनी पांडेय के मुताबिक, पुलिस को देख कर कार में पोस्टर चस्पा करने वाले दो लोग भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया। कसमंडा चौराहे के पास सिपाही राहुल ने अपनी बाइक आगे लगाई तो कार सवार ने उसकी बाइक पर कार चढ़ा दी। सिपाही राहुल घायल हो गया। कार सवारों को पुलिस ने पकड़ लिया।

चेकिंग में कार में वह पोस्टर भी मिले जिन्हें हजरतगंज इलाके में चस्पा किया गया। कार में कांग्रेस नेता शैलेंद्र तिवारी और उनके साथी सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज नरही भूपेंद्र सिंह की तहरीर पर हजरतगंज पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सिपाही पर जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

 

 

Related Articles

Back to top button