उत्तर प्रदेशलखनऊ
स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। अब तक लखनऊ में डेंगू के 500 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। ज्यादातर अस्पतालों के डेंंगू वार्ड मरीजों से फुल चल रहे हैं। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। मगर नगर निगम से लेकर मलेरिया विभाग तक डेंगू के डंक से पस्त नजर आ रहे हैं।

अब स्वास्थ्य विभाग ने 18 अक्टूबर से पूरे लखनऊ में डेंगू-मलेरिया पर नियंत्रण पाने का विशेष अभियान चलाने जा रहा है। इसके तहत घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू-मलेरिया के मरीजों की खोज करेगी और उन्हेंं घर पर या अस्पताल में इलाज मुहैया कराने में भी मदद करेगी।