उत्तर प्रदेशराज्य
फंदे से लटकी मिली महिला SI
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक 30 साल की महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने शुक्रवार की रात किराए के घर में कथित तौर पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। बुलंदशहर जिले के अनूप नगर में तैनात सब-इंस्पेक्टर की किराए के मकान में रहती थी। घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है।
बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया कि मकान मालकिन ने उसे पंखे से लटका हुआ देखा। अस्पताल भेजे जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक सुसाइड नोट मिला है। उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।