उत्तर प्रदेशराज्य

 टोमैटो फीवर पर हाईअलर्ट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में टोमैटो फीवर की दस्तक के बाद अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। केंद्र सरकार से गाइडलाइन जारी होते ही प्रदेश के सभी 75 जिलों को अलर्ट कर दिया गया हैं। शासन की तरफ से सभी जिलों के सीएमओ को लेटर भेजकर इसके लक्षण और बचाव के बारें में जानकारी दी गई हैं।

 75 जिलों में जारी हुई एडवाइजरी

लखनऊ सीएमओ की तरफ से राजधानी के सभी चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों को निर्देश जारी किए गए हैं। अब तक प्रदेश में इस बीमारी के चपेट में लखनऊ और नोएडा में कई बच्चें आ चुके हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स की आशंका है कि कई अन्य जिलों में भी टोमैटो फीवर दस्तक दे चुका हैं।

बच्चों हो रहे टोमैटो फीवर से संक्रमित

प्रदेश के संचारी रोग निदेशक डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि टोमैटो फीवर को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। इसके लक्षण और बचाव को लेकर केंद्र की भेजी हुई गाइडलाइन भी जारी की गई हैं। बच्चों में यह रोग ज्यादा देखा गया हैं। पैनिक होने की जरूरत नही हैं पर सतर्कता बेहद जरूरी हैं।

लखनऊ के अस्पतालों को भेजी गई गाइडलाइन

लखनऊ डॉ.मनोज अग्रवाल ने बताया कि सभी अस्पतालों में चिकित्सा संस्थानों को एडवाइजरी लेटर जारी किया गया है। इस बीमारी से बचाव और इससे निपटने को लेकर तमाम उपाय बताए गए हैं। अस्पताल में मरीज पहुंचे इससे पहले डॉक्टरों को अलर्ट किया गया हैं।

Related Articles

Back to top button