कोरोना टीकाकरण का महाअभियान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश में कोरोना केस व वैक्सीनेशन से जुड़ी बड़ी खबर है।यूपी में कोरोना का ग्राफ लुढ़क कर काफी नीचे पहुंच गया है और वैक्सीनेशन पर फोकस बरकरार है।मंगलवार को प्रदेश भर में मेगा वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जा रहे है।इस बीच मंगलवार सुबह प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं।सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या लगातार घट रही है।सोमवार को 24 घण्टे में कुल 25 नए कोविड-19 से संक्रमित मरीज मिले।राहत देने वाली बात ये है कि पिछले 24 घंटे के भीतर किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और यह लगातार तीसरा दिन है।इस दौरान राज्य में 2 लाख 38 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए।फिलहाल प्रदेश में कोरोना के कुल 646 सक्रिय केस है जिनमें से 426 होम आइसोलेशन में है।यूपी में अब तक देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 59 लाख 89 हजार 652 टेस्ट किए गए।प्रदेश में वैक्सीनेशन पर विशेष जोर देते हुए मंगलवार को टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है।
लखनऊ में 87 हजार वैक्सीनेशन के साथ मंगलवार को होगा वैक्सीनेशन मेगा कैम्प –
प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 84 लाख से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।इस महाअभियान में 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र बढ़ाए बढ़ाने के साथ युवाओं के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे।वही राजधानी लखनऊ में मंगलवार को महा टीकाकरण अभियान के तहत कुल 147 केंद्रों के 348 बूथों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।