उत्तर प्रदेशराज्य
जिला पंचायत के अभियंता गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जिला पंचायत के निलंबित अभियंता मनोज कुमार शर्मा को कोतवाली नगर पुलिस ने सुबह रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। रुपया गिनते वीडियो वायरल के आधार पर शर्मा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आदेश अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने दिया था। शासन के आदेश के बाद अपर मुख्य अधिकारी उमेशकुमार ने कार्य प्रभारी एसके दुबे को 24 अगस्त को रात में भेज लगभग 11 बजे एफआइआर दर्ज कराया था। दर्ज एफआइआर भ्रष्टाचार से संबंधित होने से अभियंता को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट-गोरखपुर में पेश किया जाएगा। गोरखपुर ले जाने से पहले जिला चिकित्सालय में अभियंता का मेडिकल परीक्षण कराया गया।
कोतवाली नगर इंस्पेक्टर सुरेश पांडेय ने बताया, केस में विवेचक सीओ अयोध्या अजय कुमार राय हैं। वही गोरखपुर की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने ले जाएंगे।